कोटद्वार- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में काफी समय से छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज प्रसाशन से ये मांग की जाती रही है कि बिना कॉलेज आईडी कार्ड के किसी भी बाहरी व्यक्ति को बेवजह अंदर न आने दिया जाए। लेकिन इसके बावजूद भी कॉलेज प्रसाशन ने इस बात पर ध्यान नही दिया और हमेशा अनसुना किया। हालांकि छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा पूर्व में कभी-कभी छात्रहित में आईडी कार्ड चैक किये गए लेकिन कॉलेज प्रसाशन की लापरवाही और योगदान न मिलने के चलते ये सब ज्यादा दिन तक नही चल पाया। इसी के चलते आज कॉलेज में एक बाहरी व्यक्ति ने कॉलेज में आकर छात्र-छात्रा से बत्तमीजी और मारपीट की जिससे सभी छात्र-छात्राओं में इस बात को लेकर काफी गुस्सा है। साथ ही अब छात्राएं भी खुद को कॉलेज में असुरक्षित महसूस कर रही है।
शुत्रो के अनुसार आज दिन में एक बाहरी युवक कॉलेज में घुस आया और बिना कुछ सोचे-समझे और पूछे-बताए साथ बैठे छात्र और छात्रा से मारपीट करते हुए अभद्र भाषा बोलने लगा, आस-पास के छात्र जब तक कुछ समझ पाते तब तक वह युवक वहां से गायब हो गया। ये सब करने की वजह अब तक साफ नही हो पाई है। लेकिन बाहरी व्यक्ति द्वारा कॉलेज में घुस कर इस प्रकार की हरकत किये जाने से छात्र-छात्राओं में काफी गुस्सा है।
कॉलेज के यू.आर सौरव पांडेय ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसा दुबारा न हो इसके लिए कॉलेज प्रसाशन को जल्द ही ठोस कदम उठाने चाहिए क्योकि कॉलेज में प्रवेश करने के बाद सभी छात्र छात्राओं की जिम्मेदारी कॉलेज प्रसाशन की होती है।