नई दिल्ली- पेट्रोल और डीजल को लेकर ग्राहकों को थोड़ी सी राहत मिली है। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी घटा दी है। बताते चले कि इस समय पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के रेट रोज तय होते हैं। जिसकी वजह से कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ईजाफा देखा गया था, अब सभी राज्यो में पेट्रोल और डीजल के रेट 2 रुपये कम करने का निर्णय लिया गया है।