यूपी के पूर्व मंत्री का पौडी कोर्ट में सरेंडर, बिजनौर जिला पंचायत सदस्यों की किडनैपिंग का था आरोप

अवनीश अग्निहोत्री

 पौड़ी- पौडी जिले से लगे हुए यूपी के बिजनौर जिले के जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण के मामले में नामजद यूपी के पूर्व पर्यटन राज्यमंत्री मूलचंद चौहान ने तीन अन्य आरोपियों के साथ सीजेएम कोर्ट पौड़ी में सेरेंडर किया। इस पूरे मामले में कुल आठ मुजरिम बनाये गए थे। इस मामले में एफआईआर उत्तराखंड के थाना लक्ष्मणझूला पौड़ी में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी
2013 के जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशी को जितवाने के लिए जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण के मामले में नामजद जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशी को जितवाने के लिए जिला पंचायत सदस्यों को अपहरण के मामले में नामजद यूपी के पूर्व पर्यटन मंत्री मूलचंद चौहान ने तीन अन्य आरोपियों के साथ सीजेएम पौड़ी की अदालत में सेरेंडर किया है।
ये है मामला
बिजनौर के जिला पंचायत सदस्य पौडी जिले के लक्ष्मण झूला के एक होटल में रुके हुए थे। उस समय यूपी सरकार में राज्य मंत्री मनोज पारस और पूर्व पर्यटन राज्यमंत्री मूलचंद चौहान ने सत्ता की रौब दिखाते हुए अपने समर्थक छत्र सिंह के पक्ष में मतदान करने के लिए इनका अपहरण कर लिया था।अपहरण की इस एफआईआर पर न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ गैर जमानति वारेंट जारी किये थे। इस मामले में आरोपी बिजनौर चांदपुर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शेरवाज पठान को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है। वही एक आरोपी रजाअली परवेज को इस मामले में बेल मिल चुकी है।

सरेंडर करने वाले लोगों में से हैं उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व सपा नेता मूलचंद चौहान, मूलचंद चौहान का बेटा अमित कुमार चौहान अन्य दो आरोपियों ने सरेंडर किया है। सपा बिजनौर के जिलाध्यक्ष रशीद और जिला पंचायत सदस्य कपिल को पौड़ी जिला अदालत ने जेल भेज दिया है।

Previous articleइस तरह निकालें किसी की भी कॉल डिटेल
Next articleगजब। एक ही क्लासरूम में एक साथ लग रही पांच क्लासें