बरसात के चलते,पौड़ी जिले में कई जगह जोखिम भरा सफर

पौड़ी/ कोटद्वार- गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार से आगे पहाड़ी छेत्र शुरू हो जाता है। जहां बरसात के कारण शुक्रवार से कई जगह रास्ते बंद होते रहे। हालांकि पीडब्ल्यूडी द्वारा जगह जगह रास्ते खोलने के प्रयास जारी है, लेकिन फिर भी पहाड़ी मार्गो पर सफर जोखिम से भरा है। सुबह 10 बजे तक गुमखाल के पास रास्ता बंद होने से कई वाहन वापस कोटद्वार आ गए थे। जिसके कुछ घण्टो बाद पहाड़ी मार्गो की आवाजाही फिर शुरू तो हुई लेकिन बारिश के इस मौसम में सफर कहा रोकना पड़ जाए ये कहा नही जा सकता। साथ ही कई जगह ब्रांच रोड पर अब भी रास्ते बंद है।



Previous articleउत्तराखण्ड में हाइवे पर खुलेंगी शराब की दुकानें, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
Next articleमुख्यमंत्री आज शाम कोटद्वार में आपदाग्रस्त छेत्रो के दौरे पर