पौड़ी जिले के पहाड़ी छेत्र से छात्रा का अपहरण, जबरन कार में बैठाकर हुए फरार

पौड़ी। पौड़ी जनपद में आपराधिक घटनाये थमने का नाम नही ले रही, मैदानी छेत्रो के साथ अब पहाड़ी छेत्र भी सुरक्षित नही रह गए। ताजी घटना पौड़ी जिले के सितोलस्यूं पट्टी क्षेत्र के एक गांव की है जहाँ कार सवार बदमाशों ने एक छात्रा का अपरहण कर लिया। छात्रा के पिता की ओर से थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही अपहरणकर्ताओं को पकड़ने और छात्रा की बरामदगी के लिए राजस्व पुलिस द्वारा सिविल पुलिस का सहयोग भी लिया जा रहा है।
लड़की के पिता के अनुसार, 16 अगस्त की रात करीब 10 बजे 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली उनकी लड़की गांव में थी। इसी दौरान ऋषिकेश नंबर की एक कार वहां आकर रुकी। कार में सवार एक युवक ने लड़की को जबरन अंदर बैठा दिया। उसके बाद अपहरणकर्ता कार समेत
वहां से फरार हो गए।
शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने वहां इकट्ठा होकर अपहरणकर्ताओं को पकड़ने की कोशिश करने लगे लेकिन कार सवार तब तक वहां से बहुत दूर निकल चुके थे। 17 अगस्त की सुबह छात्रा के पिता ने पट्टी सितोलस्यूं के राजस्व थाने में मामले की शिकायत दी। राजस्व उपनिरीक्षक ने जल्द ही अपहरणकर्ताओ को गिरफ्तार करने की बात कही है।

Previous articleदेवभूमी के इस गाँव मे 70 वर्षीय वृद्धा से हुआ दुष्कर्म, महिला की हालत गंभीर
Next articleबनारस में लगे प्रधानमंत्री मोदी के लापता होने के पोस्टर