धुमाकोट पुलिस ने किया दुर्घटना संभावित छेत्र को चिन्हित, लगाए साइन बोर्ड

मंगलवार को पौड़ी जनपद के थाना धुमाकोट की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत सभी संभावित दुर्घटना क्षेत्रों को चिन्हित कर दुर्घटना की रोकथाम हेतु दुर्घटना चिन्हित क्षेत्रों पर साइन बोर्ड लगाए गए। जिससे आने जाने वाले यात्री पूरी सुरक्षा के साथ गाड़ी चलाये और वाहन दुर्घटनाओ पर लगाम लग सके।

Previous articleकोटद्वार के झंडाचौक पर 100 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने की तैय्यारियाँ शुरु, 26 जनवरी को लहराएगा तिरंगा
Next articleकोटद्वार में बम धमाके में जानवरों की मौत, दहशत का माहौल, हरिद्वार से बुलाई बम निरोधक दस्ता टीम