कोटद्वार। कोटद्वार से कुछ ही दूरी पर कालागढ़ की नई कालोनी में विगत 18 जुलाई की रात को सुनील के गले व पेट में धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या की गयी थी। जिस पर सुनील के भाई तरूण की ओर से आज्ञातो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही के बाद हुए खुलासे में सुनील की पत्नी नीतू ने ही अपने प्रेमी संग मिलकर सुनील की हत्या का षड्यंत्र रचा था।
पुलीस द्वार सुनील की हत्या को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार चल रहा है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी पौड़ी जेआर जोशी ने 2500 की धनराशि पुरूस्कार स्वरूप देने की घोषणा की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार व पुलिस उपाधीक्षक जोधराम जोशी के निर्देशन में थाना कालागढ़ पर पंजीकृत हत्या के मामले का खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगतराम जोशी ने बताया कि मृतक सुनील की अपनी पत्नी नीतू से अनबन रहती थी और नीतू बच्चों के साथ अपने मायके अमरोहा में रह रही थी। पति से छुटकारा पाने के लिए नीतू ने अपने प्रेमी गुड्डु उर्फ सुन्दरलाल के साथ मिलकर सुनील की हत्या करने की योजना बनाई। इसके तहत गुड्डु ने अमरोहा निवासी सुखवीर उर्फ ऐबदार और अंकित को सुनील की हत्या करने के लिए 40 हजार रूपये में सुपारी दे दी। इसके बाद अमरोहा से 18 जुलाई की रात को गुड्डु, अंकित और सुखवीर मोटर साईकिल से कालागढ़ पहुंचे। जहां घर के आंगन में सो रहे सुनील का गला उन्होंने धार-धार हथियार से रेत दिया और उसके पेट पर भी कई वार किये। इसके बाद गुड्डू ने नीतू को तीन बार घटना स्थल से फोन करते हुए कहा कि काम हो गया है और अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। पुलिस ने नीतू को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने सारा राज खोल दिया। एसएसपी श्री जोशी ने बताया कि गुड्डु और अंकित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि सुखबीर की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है। हत्यारोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसओ कालागढ़ उपनिरीक्षक विजय सिंह, एसओजी से राहुल फोर, विनय थपिलयाल, कांस्टेबल विकास, देवेंद्र, बालम, मोनिया और अशोक शामिल थे। बतातें चलें कि विगत 19 जुलाई को हाइडिल कॉलोनी निवासी तरुण कुमार ने पुलिस की उसके भाई सुनील कुमार की हत्या किए जाने की सूचना दी थी। सुनील कालागढ़ स्थित नई कालोनी में रहता था व कालागढ़ से लगभग 3 किमी. दूर जनपद बिजनौर की नई बस्ती में प्राइवेट क्लीनिक संचालित करता था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को सुनील का शव फर्श में पड़ा मिला। उसके गले व पेट में धारदार हथियार से वार किए गए थे। पुलिस ने सुनील के आवास से कुछ दूर उसकी शर्ट भी बरामद की थी। मृतक के भाई तरुण की ओर से अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी।