कोटद्वार- कालाधन के विरोध में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाले बाबा रामदेव जब आज से कुछ समय पहले मीडिया के जरिये जनता के बीच मे आये थे। तो चारो तरफ सिर्फ बाबा की और उनके योग की तारीफे सुनने को मिल रही थी। जिंसके बाद बाबा योग को थोड़ा कम समय देकर अपने खुद के ब्रांड के प्रमोशन में जुट गए।
लेकिन जिस तरह बाबा रामदेव बड़ी ही तेजी से जड़ी बूटी के नाम पर कई अन्य पदार्थो को भी बेचने लगे उससे कही न कही जनता का भरोसा बाबा से उठ रहा है। वही कोटद्वार में पतंजलि के ज्यादातर स्टोर में बार बार मांगने पर भी बिल नही दिया जाने से भी ग्राहक नाराज है और उनका कहना है कि न तो पतंजलि के स्टोर्स में ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा है और न ही बिल मिलता है इससे भी कही न कही दुकानदार द्वारा टैक्स चोरी की संभावना बढ़ती है और बाबा रामदेव जिस तरह कालाधन का विरोध करते है तो उन्हें अपने स्टोर्स पर भी ग्राहको के लिए पक्के बिल और ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे टेक्स चोरी की संभावना न हो और जनता पर उनका विश्वास बना रहे।