हरिद्वार- श्यामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस की एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक घर मे छापेमारी कर सैक्स रैकेट चला रहे 5 सदस्यों को धड़ दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में एक महिला समेत कोटद्वार थाने का हिस्ट्रीशीटर शौकत अली और शाहिद व 3अन्य लोगो को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार सभी नशे की हालत में और आपत्तिजनक स्तिथी में थे।
माना जाता है कि आरोपी शौकत अली राजनैतिक पहोच वाला व्यक्ति है जिसे कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मन्त्री सुरेन्द्र सिंह नेगी का करीबी माना जाता था और वर्तमान में इसे भाजपा सरकार में वन मन्त्री डॉ हरक सिंह रावत के नजदीकी लोगों में गिना जाता है।
एएचटीयू प्रभारी जवाहरलाल ने जानकारी दी कि जिस घर मे ये सब हो रहा था उसके आस-पास के लोग इस बात से काफी परेशान थे जिनकी शिकायत पर श्यामपुर कांगड़ी के उक्त मकान में छापेमारी की गई जहा शौकत अली पुत्र असरफ निवासी इंद्रानगर कस्बा कोटद्वार, जाहिद पुत्र हनीफ निवासी कोटद्वार, शैलेन्द्र तिवारी पुत्र सच्चिदानंद निवासी शिवालिक नगर बीएचएल, योगेंद्र कुमार पुत्र स्व रमेश चंद निवासी शिवालिक नगर व एक युवती दीपा जो मूल रूप से गुरुग्राम की है, जो हाल में सुभाषनगर में रह रही है इन सभी को आपत्तिजनक हालत में शराब के नशे में धुत पाया गया। छापेमारी में गिरफ्तार लोगो को जेल भेज दिया गया है।