पैठाणी में मंदिर के निकट थाना खुलने का हुआ विरोध

पौड़ी। पौड़ी जनपद स्तिथ थलीसैंण ब्लॉक के ग्राम सभा पैठाणी में हुई बैठक मेंं प्राचीन शिव मंदिर पैठाणी के समीप पुलिस थाना खोलने का ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों के अनुसार थाना या तो बाजार क्षेत्र में, पटवारी चौकी के निकट या फिर सिलोली पुल आदि में खोला जाए। साथ ही ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। बैठक में ग्राम प्रधान रोशनी देवी, भवानी सिंह, मंगल सिंह, कुंदन सिंह, सरला देवी, संगीता देवी, कमला देवी, आशा देवी, विमला देवी आदि मौजूद थे।

Previous articleगढरत्न नेगी दा के जन्मोत्सव की तैय्यारियाँ पूरी, बीमारी के बाद पहली बार प्रसंशको से होंगे रूबरू
Next articleपहाड़ी मार्गो पर आये दिन गिर रहे बोल्डर, वाहन चालकों व यात्रियों की अटकी सांसे