पहाड़ की तहसीलों में लगी बायोमेट्रिक्स मशीनें, बंक मारने वाले अधिकारियों पर लगेगी लगाम

थलीसैंण। जिले के थलीसैंण, धुमाकोट एवं चाकीसैंण तहसीलें बायोमैट्रिक मशीनो से लेश हो गयी है।
तहसीलदार देवीदत्त कापडी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तीनों तहसीलों में विगत 16 जून को मशीनें लगा दी गयी हैं। जिससे अब कर्मचारियों को बंक
मारना आसान नहीं होगा। कर्मचारियों को सुबह 10 बजे से पहले और शाम 5 बजे दोनों समय पर मशीन पर अंगूठा लगाकर हाजिरी लगानी पड़ रही है और हाजिरी लगाकर रोज रिपोंर्ट जिला कार्यालय को मेल भेजनी पड़ती है। आधे दिन से कार्यालय से गोल होने वाले
कर्मचारियों पर लगाम कसने लगा है। जिस दिन से मशीन लगी है तब से कर्मचारी समय से कार्य कर रहे हैं तथा अपने कार्य के प्रति लापरवाही नहीं बरत रहे हैं।

Previous articleकोटद्वार में स्कूल से स्कूटी व अन्य सामान चोरी
Next articleलाखो की कीड़ाजड़ी व शराब बरामद