नई दिल्ली- संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावती का नया गाना घूमर रिलीज़ होते ही सुपरहिट हो गया।
दीपिका ने इसमें राजस्थान के पारंपरिक घूमर नृत्य से लोगो का दिल जीत लिया। गौर करने वाली बात ये है कि दीपिका की इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के पीछे उत्तराखण्ड की बेटी ज्योति नैथानी तोमर की मेहनत है। दीपका को घूमर की ट्रेनिंग ज्योति ने ही दी है। ज्योति मूल रूप से उत्तराखण्ड के पौड़ी की चदारपाली की रहने वाली है। ज्योति खुद भी टेलिविज़न की जानी मानी एक्ट्रेस है हाल ही में उनका सीरियल “प्यार को हो जाने दो” सोनी टीवी पर काफी हिट हुआ था। उन्होंने टेलिविजन के कई बड़े शो में एक्टिंग भी की है।

दीपिका ने घंटो मेहनत करके ज्योति से घूमर नृत्य की बारीकियां सीखी। ज्योति को ये विरासत संतरामपुर की राजमाता पदमश्री गोवर्धन कुमारी जी से मिली है।