गोरखपुर- यूपी के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में आक्सीजन सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों की मौत हो गई हैं। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के आईसीयू और दूसरे वार्डों में गुरुवार रात 11.30 बजे से ही ऑक्सीजन सप्लाई गड़बड़ाने लगी थी। जो शुक्रवार सुबह तक बार बार रुकती रही। कई घंटे तक लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई बीच-बीच में रुकते रहने से 30 जानें चली गईं।इस मेडिकल कॉलेज में दो वर्ष पूर्व लिक्विड ऑक्सीजन का प्लांट लगाया गया। इसके जरिए मरीजों को ऑक्सीजन दी जाती है। आक्सीजन आपूर्ति करने वाली फर्म पुष्पा सेल्स के प्रतिनिधि दिपांकर शर्मा ने करीब 64 लाख रुपए बकाया होने पर आपूर्ति ठप करने की सूचना दो दिन पहले ही दे दी थी जिसके बाद भी कही और से व्यवस्था नही की गई थी।
वही गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला ने इंसेफलाइटिस से 30 बच्चों की मौत की बात कही है और मामले की जांच की बात कही है।