पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 हज़ार से अधिक नए मामले सामने आए

देहरादून: देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2568 नए मामले सामने आए हैं। यह मामले पिछले दिन के मुकाबले 18.6 फीसदी कम नए मामले हैं। इसके साथ ही देश में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 30 लाख, 84 हजार 913 हो गई है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो देशभर में कुल 20 लोगों की कोविड से मौत हो गई है। अबतक देश में कोविड से 5 लाख 23 हजार 889 लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 19 हजार के पार हो गई है। वहीं एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.05 फीसदी हो गया है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज हुआ है।  पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 2,911  मरीज ठीक हो कर अपने घर लौट चुके हैं। अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 25 लाख, 41 हजार, 887 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

Previous articleगंगोत्री धाम के खुले कपाट, प्रधानमंत्री मोदी के नाम से कराई गई पहली पूजा
Next articleविवाहित महिला अपने पति के प्रति काफी पजेसिव होती है: इलाहाबाद हाईकोर्ट