देहरादून: गुरुवार को बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेशभर के युवाओं में आक्रोश देखने को मिला I हल्द्वानी में सुबह युवाओं ने सबसे पहले गीता पाठ से आंदोलन की शुरुआत की तो वहीं राजधानी देहरादून में युवाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में हल्ला बोला।
देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने काफी देर तक युवाओं को समझाने की कोशिश की I लेकिन वह इसमें सफल नहीं रही I बेरोजगार युवाओं ने कलक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
बेरोजगार युवाओं के संभावित आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने परेड ग्राउंड की 300 मीटर की परिधि में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लगा दी है। यह आज शुक्रवार शाम तक जारी रहेगी। इस परिधि में पांच या उससे अधिक लोगों के जमाव पर रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उत्तराखंड बंद का असर कुछ ही जगहों पर देखना को मिला है।
उधर, उत्तरकाशी में प्रदर्शनकारियों ने बाजार बंद कराया। पुलिस ने कलक्ट्रेट का मुख्य गेट बंद किया। हंगामे के आसार को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड है। जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
युवाओं के समर्थन में उतरे राजनितिक दल
वहीं, बेरोजगार युवाओं पर देहरादून में हुए लाठीचार्ज के बाद सियासत गरमा गई है I लाठीचार्ज के विरोध में एनएसयूआई यूकेडी कांग्रेश समेत कई संगठनों की ओर से कोटद्वार में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तहसील से खदेड़ा। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री का पुतला लेकर फूंकने पहुंचे थे।
नई टिहरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पेपर घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की। विकासनगर मंडी चौक पर छात्र नेताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। वहीं गुस्साए यमुनाघाटी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यमुनोत्री हाइवे पर प्रदर्शन कर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। देहरादून में डीएम ऑफिस में घुसे बेरोजगार। डीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू किया। जिसके बाद पुलिस ने ऑफिस कंपाउंड को छावनी में तब्दील किया।
रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग उत्तराखंड पुलिस व उत्तराखंड सरकार की संयुक्त शव यात्रा निकाली गई। लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने टनकपुर में प्रदर्शन किया।