उत्तराखंड में सशक्त भू कानून लागू करने की मांग को लेकर संगठनों ने गांधी पार्क से सीएम आवास के लिए किया कूच

देहरादून: उत्तराखंड में सशक्त भू कानून लागू करने, मूल निवास के मुद्दों को हल करने और उत्तराखंड आंदोलनकारियों की मांगें पूरी करने को लेकर उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के नेतृत्व में रविवार को विभिन्न संगठनों ने गांधी पार्क से सीएम आवास के लिए कूच किया।

आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी और जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती के नेतृत्व में मसूरी, ऋषिकेश, विकासनगर आदि जगहों से भी विभिन्न संगठनों के लोग देहरादून पहुंचे। सीएम आवास कूच के लिए महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद थी। महिलाओं ने मौके पर जन गीत गाए।

Previous articleसीएम धामी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखङ को ऐतिहासिक विजय मिलने पर दी बधाई
Next articleहिमाचल और उत्तराखंड की चोटियों पर तिरंगा फहराने के लिए पर्वतारोही हुए रवाना