प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए पौड़ी जिले का चयन, अपर पुलिस अधीक्षक ने दिए ग्राम प्रधानों को बेरोजगारों की सूची प्रदान करने के आदेश

कोटद्वार। आज कोतवाली परिसर में एएसपी पौड़ी ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर बेरोजगार युवाओं की सूची तैयार करने को कहा। साथ ही बेरोजगारों को उनकी रुचि के अनुसार कोर्स चयन, प्रशिक्षण अवधि, प्लेसमेंट को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया। एएसपी ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रक्षिण के लिए प्रारम्भिक चरण में प्रदेश के अल्मोड़ा और पौड़ी जनपद का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए पुलिस महकमा पूरी तरह तैयार है। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। गुरूवार को कोतवाली सभागार में आयोजित बैठक में कोटद्वार शहर सहित आस-पास के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिए जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। एएसपी डॉ0 हरीश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए कोटद्वार में प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है। जिसमें 60 से 90 दिनों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण में 30-30 युवाओं को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधानों से गांव के बेरोजगार युवाओं को चिह्नित कर ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा गया है। सूची आते ही युवाओं की रुचि के अनुरूप कोर्स के लिए प्रशिक्षु का चयन कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान ही युवाओं को प्लेसमेंट के लिए भी चुन लिया जाएगा। डॉ0 वर्मा ने बताया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर, साफ्टवेयर डेवलपर, हॉस्पिटेलिटी कोर्स, टूरिस्ट गाइड, ऑटोमोबाइल एवं ड्राइविंग, मोबाइल रिपेयरिंग व सेल्समैन आदि कोर्सो में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर सीओ जोधराम जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उत्तर्म ंसह जिम्मीवाल, एसएसआई राकेन्द्र कठैत, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, रविन्द्र नेगी, विनय भाटिया, चन्द्र प्रकाश नैथानी, कृष्ण चन्द्र, विजयराम आर्य, विपुल वलूनी, माया ध्यानी, डब्बल सिंह रावत, ओमप्रकाश, चन्द्रमोहन सिंह नेगी, संदीप सुन्दरियाल, जितेंद्र सिंह रावत, जीर्त ंसह रावत, संजय कुमार, विवेक अग्रवाल, अनिल भाटिया, ज्योति चौधरी, संजय पंथवाल आदि मौजूद थे।

Previous articleकोटद्वार में नए साल की शुरुआत चोरियों के साथ, थाने से दस कदम की दूरी पर तीन जगह टूटे ताले
Next articleसराहनीय कदम। टिहरी के दिव्यांग बुजुर्गों की सहायता को आगे आये देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी