संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल
स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से कान एवं सुनने की शक्ति की देखभाल टीम को लेकर विश्व श्रवण दिवस पर सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। विश्व श्रवण दिवस के मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज उज्याडी में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के साथ शिक्षकों के कानों की भी जांच की गई इस मौके पर ऑडियोलॉजिस्ट संजय द्वारा बच्चों को कान की सुरक्षा और अपनी श्रवण शक्ति को बेहतर बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव व जानकारियां दी गई उन्होंने बताया कि 90 डेसीबल से ऊपर की धनी हमारे सुनने की क्षमता को प्रभावित कर हमें बहरा बना सकती है इसलिए जिन स्थानों पर सूट ज्यादा होता है वहां ईयर प्लग या ईयर प्रोटेक्टर का प्रयोग करना चाहिए।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बताया कि कान के अंदर रूई, बट्स, तेल, माचिस की तीली या किसी नुकीली वस्तु डालकर साफ ना करें। अपनी श्रवण शक्ति की नियमित जांच करनी चाहिए कानों में या सुनने में कोई समस्या हो तो तुरंत ईएनटी विशेषज्ञ की सलाह लें कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह चौहान, केसर सिंह असवाल, डॉ शशांक उनियाल, श्वेता गुसाईं, रितिका मनीष तथा विद्यालय के छात्र छात्राएं व शिक्षक मौजूद रहे।