कोटद्वार: यू एस टेक एजुकेशन की ओर से निःशुल्क शिक्षा का अभियान चलाया जा रहा है, सेंटर के संचालक संजीव रावत ने बताया कि इंस्टिट्यूट में सभी कंप्यूटर कोर्स, होटल मैनेजमेंट ओर प्रतियोगिता परीक्षाओ जैसे-SSC, BANK समूह (ग) में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को विशेष लाभ होगा।
जहां अन्य कोचिंग सेंटर इन सभी प्रकार के कोर्स के लिए अपने विद्यार्थियों से 5 हजार से 15 हजार रुपये फीस लेते हैं, वही यूएस टेक कंप्यूटर एजुकेशन ने एक नई पहल की है। जिसके तहत विद्यार्थियों को कंप्यूटर पर हिंदी एवं अंग्रेजी की टाइपिंग, ओर शॉर्टहैंड के साथ साथ ऑनलाइन परीक्षा भी शामिल की है। ये कोर्स सभी तरह के विद्यार्थियों चाहे APL हो या BPL सभी के लिए निःशुल्क है।इससे जहां अन्य सेंटर को अपनी मनमानी फीस को कम करने को बाध्य होंगे वही कोटद्वार के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।