अवनीश अग्निहोत्री- यूपी के सहारनपुर जनपद से निकाय चुनाव में वार्ड नंबर-54 पर पार्षद के पद पर चुनाव लड़ी शबाना को जीरो वोट मिलने की खबर देश भर में आग की तरह फैल गई थी। जबकि सच्चाई कुछ और ही है। जो शबाना EVM मशीन में गड़बड़ी बता रही थी उन्हें 0 नही बल्कि 87 वोट मिले हैं, जिसके पूरे आंकड़े उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर भी दिए हुए है।शबाना और उसके पति इकराम ने मीडिया के सामने आरोप लगाया था उसका और उसके परिवार का वोट तक EVM मशीन में नही आया और मशीन में गड़बड़ी बताई थी।
लेकिन अब शबाना की पोल खुल चुकी है जिससे साफ हो गया है कि शबाना के आरोप झूठे थे।