बिजली की नई दरें एक अप्रैल से होंगी लागू

देहरादून : उत्तराखंड में विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली की नई दरें एक अप्रैल से लागू की जाएंगी। जन सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब दरों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राज्य में हर साल बिजली की दरें निर्धारित होती हैं। इस बार भी आम जनता को एक अप्रैल से नई बदली हुई बिजली दरों के लिए तैयार रहना होगा।

इसके लिए विद्युत नियामक आयोग के स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोग ने गढ़वाल और कुमाऊं में अलग-अलग स्थानों पर जनसुनवाई की। लोगों से ऊर्जा निगम के बिजली दरें साढ़े पांच प्रतिशत बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर सुझाव और आपत्तियां मांगी। जिसके चलते घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के साथ ही व्यवसायिक, औद्योगिक वर्ग के उपभोक्ताओं से उनकी राय मांगी गई। अब सुनवाई प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हालांकि, आयोग ने पिछले कई समय से जनता के पक्ष को सुनते हुए अपना रुख नरम रखा है।

Previous articleकर्नाटक सरकार स्‍कूलों के सिलेबस में भगवत गीता को कर सकती हैं शामिल
Next articleबीजेपी ने 30 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट की जारी