नरेंद्र सिंह नेगी जी के स्वास्थ्य में बहुत तेज़ी से सुधार हो रहा है । जिससे उनके परिवार वालो से लेकर सभी प्रशंको के चेहरों में ख़ुशी की लहर दिखी।
आज उन्होंने अख़बार पढ़ने की भी माँग की और अपने पुत्र कविलाश को बताया कि उन्हें क्या हुआ था और अभी कैसा महसूस कर रहे है।
5 दिन से पानी का स्वाद नहीं चखा
आज नरेंद्र सिंह नेगी जी के अपने हाथ से लिखा कि उनहोनेे पांच दिन से पानी का स्वाद तक नही चखा है। नेगी जी को मिल रही करोड़ो लोगो की दुआओ और प्यार के चलते उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हो चुका है। जगह जगह लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर पूजा पाठ कर रहे है, प्रार्थना कर रहे है। आशा करते है नेगी जी जल्द ही पहले की तरह हमारे बीच फिर से होंगे।