कोटद्वार। जयहरीखाल ब्लॉक के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैण में कल रात तेंदुआ घुस गया, जिसके बाद से विद्यालय में अफरा तफरी मच गई। तेंदुए ने विद्यालय परिसर में रहने वाले कुत्ते का अपना निवाला बनाया। विद्यालय प्रशासन और छात्रों के काफी शोर मचाने के बाद तेंदुआ वहां से जंगल की ओर भाग गया। विद्यालय प्रशासन ने विद्यालय की चाहरदीवारी बनाने की मांग जिलाधिकारी के समक्ष उठाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नयारघाटी क्षेत्र के मुख्य बाजार सतपुली से लगभग 5 किलोमीटर दूर जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण विगत शनिवार देर सांय छात्र मैस भवन में टीवी देख रहे थे जबकि स्टॉफ शिक्षक और चौकीदार हॉस्टल के पास थे। तभी अचानक तेंदुए ने कुत्तों पर हमला कर दिया। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। छात्रों एवं विद्यालय प्रशासन के शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। कुत्तें को घायल अवस्था में देख सभी लोग दहशत में आ गये। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए मानव श्रंखला बनाकर उन्हें मैस से हॉस्टल भेजा गया। विद्यालय के प्राचार्य रूपचंद ने बताया कि घटना के तुरन्त बाद जिलाधिकारी और वन विभाग को सूचित किया गया। उन्होंने कहा कि आवासीय विद्यालय होने के कारण यहां पर 300 छात्र-छात्राओं समेत कुल 400 लोग निवास करते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर के चारों और घना जंगल होने के कारण जंगली जानवरों का
आवाजाही बनी रहती है। जो कि छात्रों की सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है।