देहरादून- उत्तराखंड के लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को आज शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस पर उन्हें देहरादून स्थित सीएमआइ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आज शाम घर पर नरेंद्र सिंह नेगी को सीने में दर्द की शिकायत हुई। इस पर परिजन उन्हें सीएमआइ अस्पताल ले गए। जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया है। अभी डॉक्टर उनकी जांंच कर रहे हैं। हालांकि, परिजन उनके दिल के दौरे की बात से इन्कार कर रहे हैं। उनका कहना है कि तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि नरेंद्र सिंह नेगी का जन्म 12 अगस्त 1949 को पौड़ी जिले के पौड़ी गांव (उत्तराखंड) में हुआ। उन्होंने अपने जीवन-वृती (कॅरियर) की शुरुआत पौड़ी से की थी और अब तक वे दुनिया भर के कई बडे बडे देशों मे गा चुके हैं। गढ़वाल के इस मशहूर गायक के गानों मे मात्रा (क्वांटिटी) की बजाय गुणवत्ता/योग्यता (क्वालिटी) होने के कारण ही लोग उनके गानों को बहुत पसंद करते हैं।