लखनऊ- दरोगा बनने की चाह एक महिला को भारी पड़ गयी। यूपी के फैजाबाद में एक नकली महिला दरोगा असली पुलिस के हत्थे चढ़ गई । लखनऊ के गोमती नगर में अपनी तैनाती बता रही एक महिला दरोगा की जांच हुई तो पता लगा कि इस नाम की कोई महिला दरोगा है ही नहीं । इसके बाद जब पुलिस ने पूछताछ का अपना तौर तरीका बदला तो उक्त युवती ने फर्जी महिला दरोगा बनने की जो कहानी बताई उसको सुकर पुलिस के भी होश उड़ गए।
दरअसल दो दिन पहले यूपी के पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों के लिए यह निर्देश जारी किया था कि दो पहिया सवार आम लोगों के साथ साथ पुलिसकर्मियों के भी हेलमेट चेक किये जाये। इसी के बाद फैजाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान दरोगा की वर्दी में स्कूटी सवार इस युवती को रोका और हेलमेट के बाबत इससे सवाल किये इसी बातचीत के दौरान पुलिस टीम को इसपर सन्देह हो गया। पूछतांछ में इसने अपने आप को लखनऊ के गोमती नगर में तैनात दरोगा बताया लेकिन जब सत्यापन कराया गया तो न तो फैजाबाद और न लखनऊ कहीं भी संध्या तिवारी नाम और उक्त पुलिस नंबर की किसी महिला दरोगा की पोस्टिंग के बारे में जानकारी नहीं मिली। इसी के बाद पुलिस टीम का रवैया बदला और पुलिस अधिकारियो ने सख्ती से इससे पूंछतांछ की तो असलियत सामने आई कि महिला दरोगा बनने के शौख के चलते वर्दी पहनकर घूमती थी, जिसने फेसबुक एकाउंट पर भी वर्दी पहने फ़ोटो अपलोड किए हुए है।