कोटद्वार। कोटद्वार के पदमपुर स्थित एक घर में नकाबपोश महिला व दो अज्ञात युवकों ने घुसकर गर्भवती महिला पर हमला कर दिया। गर्भवती महिला के सिर व छाती पर चोटें आई हुई हैं। महिला के ससुर ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली पुलिस में तहरीर दर्ज कराई है।
कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में पदमपुर निवासी सुरेंद्र स्ािंह चौहान ने बताया कि दो दिन पूर्व उनके घर में एक महिला व दो अज्ञात युवक नकाब पहनकर घुसे और उसकी गर्भवती बहू से मारपीट करने लगे। नकाबपोश महिला ने फोन के चार्जर की तार से उनकी बहू का गला दबा दिया और युवकों ने उसके पेट व छाती पर हमला किया। तार टूटने के बाद जब चिल्लाने की आवाज सुनकर जब आस-पास के लोग घर के अंदर घुसे तो महिला व युवक वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि हमले में उनकी बहु के सिर व छाती पर चोटें आई हुई हैं। कोतवाल उत्तम स्ािंह जिमिवाल ने बताया कि सुरेंद्र स्ािंह चौहान की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।