नैनीताल।
नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए राहत भरी खबर है। अब जिले के होटलों में कमरों के दामों को लेकर मनमानी नहीं चल सकेगी। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने पारदर्शिता और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहम निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत नैनीताल जिले के सभी होटलों और गेस्ट हाउसों को अपने होटल परिसर के साथ-साथ वेबसाइट पर भी कमरों की रेट लिस्ट स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा।
पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त पहल के तहत यह फैसला लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, जिले के 50 प्रतिशत से अधिक होटलों और उनकी वेबसाइटों पर अब तक टैरिफ से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं थी। इसी का फायदा उठाकर कई होटल संचालक सुबह और शाम के समय कमरों की दरों में बदलाव कर देते थे, जिससे पर्यटकों को असुविधा का सामना करना पड़ता था। सुबह बुकिंग के समय एक रेट और शाम तक अलग रेट वसूलने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।
इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने होटलों की मनमानी पर सख्ती करने का निर्णय लिया है। अपर जिलाधिकारी (एडीएम) विवेक राय और जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने स्पष्ट किया कि जिले के सभी होटलों में और उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर कमरों की दरें स्पष्ट रूप से अंकित की जाएंगी। निर्देशों का पालन न करने वाले होटल संचालकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
क्रिसमस और नववर्ष के जश्न के लिए तैयार नैनीताल
उधर, क्रिसमस और नववर्ष के जश्न को लेकर नैनीताल पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए होटल एसोसिएशन की ओर से मॉल रोड पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि मॉल रोड पर जगह-जगह मनोरंजन प्वाइंट तैयार किए जाएंगे, जहां पर्यटक जश्न मनाने के साथ फोटो और वीडियोग्राफी भी कर सकेंगे। मॉल रोड को बिजली की मालाओं से सजाया जाएगा। इसके अलावा म्यूजिक सिस्टम, फायर कैंप और अन्य मनोरंजन गतिविधियों की व्यवस्था की जा रही है, ताकि पर्यटक एक ही स्थान पर सुरक्षित और आनंददायक माहौल में उत्सव मना सकें।
जिला प्रशासन के इस फैसले से जहां एक ओर होटल व्यवसाय में पारदर्शिता आएगी, वहीं दूसरी ओर नैनीताल आने वाले सैलानियों को भी उचित दरों पर बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।



