नैनीताल जनपद के काठगोदाम में आर्मी के ट्रक के नीचे घुसी कार। पाँच लोग थे कार में सवार

हल्द्वानी- नैनीताल जनपद के काठगोदाम थाना छेत्र के अंतर्गत शीशमहल के पास हुआ सड़क हादसा। सेना के ट्रक के नीचे घुसी आल्टो कार। कार में 5 लोग थे सवार। बाल-बाल बचे सभी कार सवार यात्री सभी को आई हल्की चोटें। घटना स्थल पर जुटी भारी भीड़। काठगोदाम थाना क्षेत्र की घटना।

Previous articleगजब। मोदी जी के सांसद का ही नाम वोटर लिस्ट से गायब। यूपी में कुछ भी हो सकता है भईया
Next articleपौड़ी जनपद के द्वारीखाल में भालू का आतंक। महिला को किया गंभीर रूप से घायल