मुख्यमंत्री के ओएसडी दीपक डिमरी अब हमारे बीच नहीं रहे। जानकारी के अनुसार वे कैंसर से पीड़ित थे और वर्तमान में उनका इलाज कैलाश अस्पताल देहरादून में चल रहा था। इससे पहले वे पूर्व मुख्यमंत्री बी सी खंडूरी और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के भी ओएसडी रह चुके हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उनके जाने पर कहा है कि मेरी टीम के एक ईमानदार व्यक्ति के जाने का मुझे बहोत दुख है जिन्होंने हमेशा अपनी कार्यकुशलता से सबक दिल जीता है। भगवान की आत्मा को शांति दें।