नही बदला जाएगा देहरादून का नाम, पुराने से ही चलेगा काम

बृहस्पतिवार दोपहर से ही सोशल मीडिया पर एक खबर आग की तरह फैल गयी कि राज्य की अगली कैबिनेट मीटिंग में देहरादून का नाम बदला जा सकता है। और इस नाम को बदलकर द्रोण नगर किया जा सकता है। अगले 4 अगस्त या फिर 7 अगस्त को राज्य कैबिनेट की मीटिंग होगी, जिसमें ये बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

जिसके बाद ट्विटर पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने जानकारी दी कि ऐसे कोई प्रपोजल नही है जिसमे देहरादून का नाम बदल जाये, ये सब बातें निराधार है।

Previous articleकेदारनाथ आपदा के नरकंकाल फिर से मिले, सरकार के झूठे दावों की खुली पोल
Next articleउत्तराखण्ड के इस शिक्षा अधिकारी ने क्यो छुए मंत्री यशपाल आर्य के पैर, हैरान करने वाली है वजह