कोटद्वार नगर पालिका इओ को सतपुली नगर पंचायत का भी अतिरिक्त प्रभार

सतपुली- नगर पालिका परिषद कोटद्वार के अधिशाषी अधिकारी(इओ) बद्री प्रसाद भट्ट कोटद्वार और दुगड्डा नगर पालिका के साथ अब सतपुली नगर पंचायत का भी कार्यभार संभालेंगे। सतपुली नगर पंचायत के लिए साशन द्वारा लगभग बहात्तर लाख रुपये भी स्वीकृत हो चुके है।

Previous articleभारत की जीत पर 5 दिन तक फ्री में कपड़े प्रेस करने वाले को पाकिस्तान से धमकी मिल रही है।
Next articleऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना किसानों को पड़ेगी भारी