कोटद्वार में नगर पालिका अध्यक्ष पर डस्टबिन घोटाले का आरोप। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने विरोध में पुतला फूंका

कोटद्वार- नगर पालिका परिषद कोटद्वार हमेशा अपने कार्यो के लिए चर्चाओ में रहेती है। इस बार नगर पालिका अपने एक नए कारनामें के चलते चर्चाओ में आई है। पालिका अध्यक्ष रश्मि राणा सहित सभासदो पर कांग्रेस द्वारा आरोप लगाए गए है कि पालिका में स्वछता अभियान के नाम पर ख़रीदे गये डस्टबीनों में लाखो का घोटाला हुआ है। कांग्रेसी नेताओं का कहना है की 80 से 100 रुपए तक बिकने वाला घटिया किस्म का डस्टबिन जनता को दिया जा रहा है।
जबकि इसकी कीमत 296 रुपए प्रति डस्टबिन की खरीद दिखाई गयी है। कांग्रेसियों के अनुसार गंगा कंपनी का डस्टबिन जो की बेहद अच्छी क्वालिटी का है उसकी कीमत 170 रुपए के लगभग की है। नगर पालिका कोटद्वार की चेयरमैन के द्वारा साठ-गाठ कर कम कीमत के डस्टबीनों को महंगे दाम में खरीद कर बड़े पैमाने में घोटाला किया गया है। उसकी सरकार के द्वारा तुरंत जांच कराकर दोषीओ को सजा दी जानी चाहिए। प्रदर्शन करने वालो में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष संजय मित्तल, राकेश मित्तल, कांग्रेस प्रदेश सचिव कृष्ण बहुगुणा, कुसुम असवाल, पूर्ब नगर पालिका सभासद नईम अहमद मंसूरी सहित कई लोग मौजूद थे।

Previous articleउत्तराखण्ड में शादियों में बैंड बजाएगी पुलिस, एक जवान की म्यूजिक एलबम भी हुई रिलीज़
Next articleचंपावत में चोरियों का खुलासा न होने पर थाने का किया घेराव