मुख्य बाजार की दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक

उत्तरकाशी: देर रात जनपद के मुख्य बाजार की दुकानों में भीषण आग लगने से भय का वातारण बन गया। आनन-फानन में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर सर्विस के जवानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कुछ दुकानों में लाखों का सामान जलकर स्वाह हो गया था। उत्तरकाशी के मुख्य बाजार में आग लगने की यह घटना कल देर रात तब हुई जब बाजार बंद हो चुका था। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर सर्विस की टीम तुरन्त मौके पर पहुंची। जिन्होने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग को काबू करने में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा भी सहयोग किया गया। पुलिस व फायर के त्वरित कार्यवाही से आग आसकृपास की दुकानों में फैलने से बच गयी। इस भीषण आग से व्यापारी मानवेन्द्र सिंह मटुड़ा व हितेंद्र सिंह मटुडा के दुकान में लाखों रूपये के मोबाइल्स व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया है। हालांकि इस अग्नि से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुयी। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा, संभवतः आग शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।
Previous articleनड्डा व सीएम धामी ने पं. मदनमोहन मालवीय को दी श्रद्धांजलि
Next articleजेपी नड्डा व सीएम धामी ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात