देहरादून: बिहार के बेतिया में पूर्व सरपंच के भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी| हत्या की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है| आरोपियों में बिहार पुलिस का एक दारोगा भी शामिल है |
जानकारी के अनुसार बिहार के बेतिया में पूर्व सरपंच के भाई दिनेश्वर यादव उर्फ टेडु यादव की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. टेडु यादव गांव में एक श्राद्ध समारोह से भोज खाकर घर लौटने की तैयारी कर रहे तभी घात लगाए अपराधियों ने लोहे की रॉड और लाठी डंडों से हमला कर दिया | इससे पहले अपराधियों ने जनरेटर बंद कर बिजली गुल कर दी थी. हत्या की वजह भूमि विवाद बताई जा रही है. इधर घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
घटना के अनुसार मृतक के बड़े बेटे सुजीत कुमार और गांव के दूसरे लोगों ने उन्हें किसी तरह बचाया और जीएमसीएच ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आरोपियों ने टेडु यादव पर इस तरह बेरहमी से हमला किया था कि उनकी जीभ कट गई थी. मुंह, नाक, आंख और गर्दन पीठ पर भी गहरे जख्म थे
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया. पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या की वजह भूमि विवाद बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी रामानंद शर्मा के घर से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है. टेडु यादव का अपने पाटीदार मदन मोहन राय और रामानंद शर्मा से भूमि विवाद था. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है. पुलिस यहां लगातार कैंप कर रही है
मामले में बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा है कि इस हत्याकांड के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिएSDPO मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. आरोपी में रामानन्द शर्मा, शत्रु़घ्न शर्मा, अवधेश शर्मा, बादल शर्मा, सहारा शर्मा शामिल है जो इनमे से एक आरोपी बिहार पुलिस में दारोगा है|