कोटद्वार- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्ना लाल मिश्रा को प्रदेश के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने आज कोटद्वार भृमण के दौरान जिला सहकारी बैंक कोटद्वार गढ़वाल का डायरेक्टर नियुक्त करते हुए मनोनीत पत्र सौंपा। जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इस अवसर पर मुन्ना लाल मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत को धन्यवाद दिया। इस दौरान नगर अध्यक्ष सुनील गोयल, नगर महामंत्री धर्मवीर गुसाईं, महामंत्री पंकज भाटिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष शशि नैनवाल, जिला मंत्री अनीता आर्य, विधानसभा संयोजक सतीश चंद्र तिवारी, नगर मंत्री गौरव ठाकुर, नगर मंत्री विकास मित्तल, सभासद विवेक अग्रवाल, इमरान अहमद, अर्चना शर्मा, धीरेंद्र नैथानी आदि मौजूद थे।