मुजफ्फरनगर- पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस (18477) ट्रेन कुछ देर पहले मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में ट्रेन के 6 डब्बे पटरी से उतर गये हैं।
हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की खबर है, और सैकड़ो यात्रियों के घायल होने की भी खबर है। हादसा इतना खतरनाक है कि ट्रेन के डब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गये और एक डब्बा तो एक घर में ही जा घुसा। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा 5.46 मिनट में हुई है। यह ट्रेन पुरी से रात 8.55 में चलकर तीसरे दिन हरिद्वार 8.55 रात में पहुंचती है।
रेलवे ने हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9760534054/5101जारी किया है। इस नंबर पर लोग रेलवे से जानकारी प्राप्त कर सकते है।