लखनऊ- यूपी के तेज तर्रार और कट्टर हिंदूवादी नेता कहे जाने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने गरीबों के हक में एक और फैसला लिया है। जिंसके तहत शहरी क्षेत्र के गरीबों (बीपीएल) को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिये जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों को पहले ही यह सुविधा दी जा चुकी है। इसके अलावा विधायक निधि के कार्य एनजीओ, सहकारी संस्था, ठेकेदारों से नहीं कराए जा सकेंगे। निधि सरकारी एजेंसियों के माध्यम से ही खर्च हो सकेगी।
योगी आदित्यनाथ सरकार की यह पहली कैबिनेट थी जो मंगलवार के स्थान पर गुरुवार को हुई। इसमें 12 अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट ने एक महत्वपूर्ण फैसला पावर फार ऑल के तहत किया। इसमें शहरी क्षेत्र के गरीबों (बीपीएल) को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है। ऊर्जा मंत्री व सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि कैबिनेट ने फीरोजाबाद व रायबरेली में 400 केबी के नए बिजली घर लगाने का निर्णय लिया है। यह कार्य 30 माह में पूरा हो जाएगा। अक्टबूर 2018 तक प्रत्येक घर बिजली से रोशन हो जाएगा।