गजब। मोदी जी के सांसद का ही नाम वोटर लिस्ट से गायब। यूपी में कुछ भी हो सकता है भईया

उन्नाव- यूपी के उन्नाव जिले के सांसद साक्षी महाराज का नाम ही वोटर लिस्ट से गायब है। भाजपा सांसद वोट डालने पहुंचे तो इस बात का खुलासा हुआ। सांसद का नाम गायब देखकर भाजपाइयों ने खूब बवाल काटा लेकिन साक्षी महाराज ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है लेकिन डी.एम. ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्नाव के भाजपा सांसद साक्षी महाराज का ही वोटर लिस्ट से नाम गायब होने को निर्वाचन विभाग की गलती समझा जाए या फिर दलीय राजनीति लेकिन वोट कटने बाद से भाजपा में काफी आक्रोश है. पोनी रोड पर भाजपाइयों ने बवाल भी किया। मौके पर पहुँचे डी.एम. ने एसडीएम की टीम बना कर जाँच के बाद सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Previous articleपद्मावती फ़िल्म को लेकर कोटद्वार में भी विरोध। उत्तराखंड क्षत्रिय उत्थान सभा ने किया प्रदर्शन
Next articleनैनीताल जनपद के काठगोदाम में आर्मी के ट्रक के नीचे घुसी कार। पाँच लोग थे कार में सवार