नई दिल्ली |
हरियाणा पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय सफलता मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर वेंकटेश गर्ग को जॉर्जिया में, जबकि उसके सहयोगी भानु राणा को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को जल्द ही भारत प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों अपराधी विदेश से ही अपने सिंडिकेट का संचालन कर रहे थे और भारत में अपराध की कई घटनाओं को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। हरियाणा पुलिस ने दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था, जिसके बाद इंटरपोल और स्थानीय एजेंसियों की मदद से यह कार्रवाई की गई।
🌍 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय हैं कई भारतीय गैंगस्टर
जांच एजेंसियों के अनुसार, इस समय दो दर्जन से अधिक भारतीय गैंगस्टर विदेशों में बैठकर भारत में अपना आपराधिक नेटवर्क चला रहे हैं। इनमें गोल्डी बराड़, कपिल सांगवान, अनमोल बिश्नोई, हैरी बॉक्सर और हिमांशु भाऊ जैसे नाम शामिल हैं। ये सभी अपराधी पुर्तगाल, कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड और यूएई जैसे देशों में सक्रिय हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से भारत में अपने गुर्गों से संपर्क बनाए रखते हैं।
इनमें से कई गैंगस्टर न केवल रंगदारी और फिरौती के धंधे में लिप्त हैं, बल्कि हथियारों की सप्लाई और शूटरों की भर्ती जैसे नेटवर्क को भी विदेश से संचालित कर रहे हैं।
🔫 बसपा नेता की हत्या में शामिल था वेंकटेश गर्ग
वेंकटेश गर्ग, हरियाणा के नारायणगढ़ का निवासी है और उसके खिलाफ हत्या, लूट और फिरौती के 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह गुरुग्राम में बसपा नेता की हत्या में मुख्य आरोपी रहा है।
गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने फर्जी पासपोर्ट बनवाया और जॉर्जिया भाग गया। वहां से वह अपने गैंग के शूटरों को ट्रेनिंग देने, भर्ती करने और पैसे भेजने का काम करता था।
💻 सोशल मीडिया के जरिए करता था भर्ती
जांच में खुलासा हुआ है कि वेंकटेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिये युवाओं को बड़े पैसे और विलासिता का लालच देकर अपने गैंग में शामिल कर रहा था। दिल्ली में हाल ही में हुई फायरिंग की घटना में गिरफ्तार शूटरों से पूछताछ के दौरान यह जानकारी सामने आई।
एजेंसियों के मुताबिक, वेंकटेश न केवल भारत में अपराध करवाने के लिए निर्देश देता था, बल्कि हथियारों की आपूर्ति और फंडिंग की व्यवस्था भी विदेश से करता था।
🚨 प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू
हरियाणा पुलिस ने पुष्टि की है कि दोनों अपराधियों को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जॉर्जिया और अमेरिका की एजेंसियों के साथ बातचीत चल रही है, ताकि जल्द से जल्द दोनों को भारतीय न्यायिक प्रणाली के हवाले किया जा सके।
अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी न केवल हरियाणा पुलिस के लिए बल्कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी एक बड़ी सफलता है, जिससे अंतरराष्ट्रीय अपराध नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी।



