मोदी सरकार का फैसला, नेहरू संग्रहालय का नाम बदलकर पीएम म्यूजियम रखा जाएगा

देहरादून: नेहरू संग्रहालय का नाम बदलकर इसे पीएम म्यूजियम के नाम कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है। इस म्यूजियम में देश के सभी 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों की यादों को सहेजा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेदकर जयंती यानी 14 अप्रैल को इसका उद्घाटन करेंगे।

बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को मान्यता मिले। आज भारतीय जनता पार्टी के सांसदों से उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को स्वीकार करने के लिए यह कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री संग्रहालय में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के कार्यों को दिखाया गया है।

Previous articleउतराखंड की खूबसूरत वादियों में चार चांद लगा रहे सात रंग के बुरांश के फूल
Next articleजनता से किये गये वायदो एवं संकल्पों को पूर्ण करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध: सीएम धामी