क्या आप भी जाना चाहेंगे टॉयलेट रेस्टॉरेंट में

देखने मे अजीब लगने वाला ये रेस्टॉरेंट है मॉडर्न टॉयलेट रेस्टॉरेंट। जो की ताइवान में स्थित है और एशिया में इसकी कई ब्रांच भी है।
2,800-वर्ग फुट में बने इस रेस्टॉरेंट को इसके मालिक वांग तज़ी-वी ने कुछ नया करने की सोच से इसे बनाया था की समय के साथ लोगो को कुछ नया ही पसंद आता है। तीन मंजिला इस रेस्टॉरेंट में बाथरूम का सभी सामान जैसे बाथ शावर, हैंड शावर, टॉयलेट शीट, दीवारों पर बाथरूम टाइल्स लगी हुई है। यहा ग्राहको को प्लास्टिक की टॉयलेट शीट पर बैठकर भोजन परोसा जाता है और भोजन टॉयलेट बाउल में दिया जाता है। होटल मालिक तज़ी-वी ने शुरू में आइस क्रीम की दुकान चलायी जिसमे सफलता पाने के बाद उन्होंने मॉडल टॉयलेट रेस्टॉरेंट की शुरुआत की। भले ही हम लोगों के लिए ये सब बहोत ही अजीब और चौकाने वाला है लेकिन ताइवान में रहने वालों के लिए ये सब अजीब नहीं है ताइवान में इसके बाद ऐसे ही जेल और अस्पताल जैसे कई रेस्टॉरेंट बन गए है।

 

 

Previous articleअब लाइसेंस और आरसी न होने पर पुलिस नही काट पाएगी आपका चालान
Next articleअब सिगरेट के बचे टुकड़ों से भी होगी कमाई