भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल से साझेदारी के तहत कैनवस 2 हैंडसेट लॉन्च कर दिया हैा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन की कीमत 11,999 रुपये हैं। इस फोन के साथ उपभोक्ताओं को एक साल की वैधता के साथ फ्री 1 जीबी डाटा प्रतिदिन और 600 मिनट एयरटेल से एयरटेल वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। प्रत्येक यूजर को एक सिम पर यह ऑफर दिया जाएगा। इसकी बिक्री अगले हफ्ते से केवल ऑफलाइन मार्किट द्वारा ही की जाएगी। यह अपने तरह का पहला स्मार्टफोन है जो इस कीमत में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दे रहा है। माइक्रोमैक्स के मुख्य विक्रय अधिकारी शुभाजीत सेन ने कहा, “हम निराश होंगे अगर हम अगले 6 से 8 महीनों में लगभग 10 लाख फोन बेचने में सक्षम नहीं हुए”। कंपनी इस फोन को श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही स्मार्टफोन के साथ एक साल का स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दिया जाएगा।इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन लेटेस्ट एंड्रायड नॉगट पर काम करेगा। साथ ही यह 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3050 एमएएच की बैटर दी गई है, जो 11 घंटे तक चल सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन को शैंपेन और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।