कोटद्वार। कोटद्वार के ग्रास्टनगंज में दशहरा मेले के दौरान भीड़ में एक बच्चा परिजनों से बिछड़ गया। जब बच्चा रोते हुए अपने परिजनों को ढूंढ़ रहा था उस समय पुलिस उपनिरीक्षक टीना रावत ने उसे रोते और भटकते हुए देखा। जिससे उन्हें लगा कि ये बच्चा परिजनों से बिछड़ने गया है। वह बच्चे को अपने साथ लेकर आई और उससे पूछताछ की बच्चे ने अपना नाम स्वर्णिम भट्ट और स्कूल का नाम जय भारती पब्लिक स्कूल बताया इसके सिवाय कुछ भी नहीं बता पा रहा था। फिर वह बच्चे को लेकर मंच पर आये और वहां से बच्चे का नाम रामलीला कमेटी द्वारा माइक से बोला गया। जिस पर बच्चे के परिजन पुलिस के पास पहुंच गये और पौड़ी जनपद के ट्रैफिक इंचार्ज मनोज कुमार मैनवाल और पुलिस उपनिरीक्षक टीना रावत ने बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चे के परिवार वालो ने पुलिस कर्मियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि वह रतनपुर कुंभीचौड़ में रहते है और स्वर्णिम मेले में हाथ छोड़कर खो गया था। जिसकी वजह से वो काफी देर से परेशान थे।