आज से महंगा हुआ उत्तराखण्ड रोडवेज़ का सफर। मैदानी व पहाड़ी दोनों छेत्रो के किराए में हुई वृद्धि

देहरादून- उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में सफर आज से महंगा हो चुका है।
बताते चले कि निगम ने आठ अक्टूबर से किराए में वृद्धि की है जिसके तहत आज से निगम की बसों में यात्रियों से बढ़ा किराया लिया जाएगा। इसको लेकर सभी टिकट मशीनें अपडेट कर दी गई हैं।

आपको बता दे कि मैदानी छेत्र में 1.08 रुपये प्रति यात्री प्रति किमी जबकि पहाड़ी छेत्र में 1.72 रुपये प्रति यात्री प्रति किमी किराया लिया जाएगा।

Previous articleश्रीनगर गढ़वाल यूनिवर्सिटी की छात्रा लापता। जांच में जुटी पुलिस
Next articleपीएनजी कॉलेज रामनगर में छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न। एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच कड़ा मुकाबला