भूस्खलन से आये मलबे में कार दबने से पांच की मौत

पिथौरागढ़। पहाड़ी से भारी बारिश के साथ हुए भूस्खलन में एक कार बुरी तरह दब गई। जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक मां, बेटी व बेटे के साथ जुम्मा गांव के दो लोग शामिल हैं। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। उनका सीएचसी में उपचार चल रहा है।
गुरुवार को एक कार संख्या यूके 05,1281 ऐलागाड़ से तवाघाट जा रही थी। इसी बीच घटखोला के समीप पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। जिसमें पहाड़ी से आए भारी मलबे में कार पूरी तरह से दब गई। इस हादसे में कार में सवार नेपाल के हीरा बम 36 साल पत्नी दिल बहादुर बम, उनकी बेटी प्रियंका बम12 साल व पुत्र ओमकार 16 की मौत हो गई। कार हादसे में जुम्मा के झूसाल सिंह55 साल पुत्र कल्याण सिंह, विनोद कुमार विश्वकर्मा 25 साल की भी मौत हुई है। इस हादसे में नेपाल के डमरा बम 30 साल पत्नी नरेन्द्र और माधवी 20 पत्नी लोक बहादुर बम घायल हो गए। उनका उपचार सीएचसी में चल रहा है। एसडीआरएफ की टीम मलबे में दबे मृतकों के शव निकालने में जुटी है।

Previous articleदूषित नदी में तैरकर गरीब बच्चों को पढ़ाने आता है ये शिक्षक
Next articleअवैध जाति प्रमाणपत्र वालो की सरकारी नौकरी होगी खत्म