रागिब खान (रामनगर)
मालधन चौड़ क्षेत्र में पटाखा गिरने से गौशाला में आग लग गई। आग लगने से 3 मवेशी झुलस गए। घटना में गौशाला जलकर राख हो गई। पीड़ित को आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया।
गुरुवार की देर रात ग्राम मालधन चौड़ चंद्र नगर निवासी रामबहादुर की घर के पास गौशाला में अचानक जलता रॉकेट जा गिरा। जिससे गौशाला में आग लग गई ।आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोगों व ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी।पीड़ित ने बताया की गौशाला में दो गाय और एक बछिया बंदी हुई थी। उनको निकाल दिया गया ।लेकिन आग की चपेट में दोनों गाय और बछिया झुलस गई।तथा बाद में आग का विकराल रुप देख कर लोगों के होश उड़ गए ।गौशाला धू-धू होकर पूरी जल गई। पीड़ित ने बताया कि गौशाला लकड़ी की बनी हुई थी। आग लगने की जानकारी अग्निशमन व राजस्व विभाग को सूचना दी गई थी। पीड़ित द्वारा गोशाला में आग लगने से 80000 हजार रुपए का नुकसान होना बताया गया हैं।