रुद्रपुर में बिल न दे पाने पर मरीज को बनाया बंधक, दवाइया भी करी बन्द

रुद्रपुर । रुद्रपुर से एक अस्पताल की बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक तरफ धरती पर भगवान का दर्जा डाक्टरों को दिया जाता है वही कभी कभी कुछ  डाक्टर एक-एक पैसे के लिए सारी हदों को पार कर सकते हैं। रूद्रपुर में तो एक निजी अस्पताल के डाक्टर ने बिल का भुगतान न करने पर बंधक बना लिया और उसकी दवाईयां भी बंद कर दीं। मामला प्रशासन तक पहुंचा तो अब जांच कराए जानेकी बात कही जा रही है।
ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के जगतपुरा निवासी महेश्वर साहनी का पुत्र राजकुमार (25) को करीब दस दिन पूर्व पेट में दर्द हुआ था। जिसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजकुमार का 31 अगस्त को ऑपरेशन हुआ था। जिसका बिल करीब 75 हजार रुपये बना। जबकि आर्थिक रूप से कमजोर राजकुमार के परिजन कुल 19 हजार रुपये ही दे सके।
इस पर चिकित्सकों ने राजकुमार की सभी दवाएं बंद कर दी और उसे बंधक बना लिया।
कहा कि जब तक पूरा बिल भुगतान नहीं करोगे तब तक उसे अस्पताल से नहीं जाने दिया जाएगा। इसकी शिकायत आज एडीएम नजूल जगदीश चंद्र कांडपाल से की गई। उन्होंने संबंधित अस्पताल के खिलाफ जांच होगी।

Previous articleकोटद्वार में गणेश महोत्सव सम्पन्न, क्रेन से किया विसर्जन
Next articleटिहरी में मरीज को लेने गयी खस्ताहाल एम्बुलेंस के हुए ब्रेक फेल। पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलटी