उत्तरकाशी- उत्तरकाशी के मनेरी थाना प्रभारी की गाड़ी को लेकर दो पुलिसकर्मी पुलिसकर्मी उत्तरकाशी आ रहे थे। जहा शराब के नशे में गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने गंगोरी के पास पहले तो एक बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर आगे जाकर काम कर रहे एक मजदूर को भी घायल कर दिया। मजदूर के ज्यादा घायल होने के कारण उसे देहरादून रैफर कर दिया गया। साथ ही आगे जाकर उनकी गाड़ी रोक ली गयी व उन्हें मेडिकल के लिए भेज दिया गया। एसएसपी ददनपाल के अनुसार घटना के समय कोतवाल स्वयं गाड़ी में नही थे, साथ ही दोनों पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराकर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।