कोटद्वार। एक वर्ष पूर्व हुए मानसी हत्याकांड की पुन: जांच की मांग मानसी के परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक एवं वन मंत्री से उठाई है। ग्रामसभा काशीरामपुर निवासी महेश थापा ने क्षेत्रीय विधायक डॉ. हरक सिंह रावत को दिये पत्र में कहा कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री मानसी थापा की पिछले वर्ष 29 फरवरी को दुराचार कर हत्या की गयी थी। लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा इस मामले को दूसरा रूप देकर रफा दफा करना चाहा।
इस पूरे घटनाक्रम में 2 आरोपियों को छोड़कर 1 नामजद आरोपी को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में तत्कालीन कांग्रेस सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांगउठाई गयी थी, जिसके बाद सीबीसीआईडी को जांच के आदेश दिये गये। जिसमें सीबीसीआईडी ने स्थानीय पुलिस व अपराधियों के बचाव में निष्कर्ष निकाला है। उन्होंने वन मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ. हरक सिंह रावत से तत्काल इस मामले में पुन: जांच कराने की मांग उठाई है।
ज्ञापन में शकुंतला देवी, मधु शर्मा, जयन्ती थापा, साजन थापा, लक्ष्मी, कृष्ण देवी, भाजपा गोरखा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रवीन थापा के हस्ताक्षर है।