कोटद्वार में मंदिर टूटने के बाद वन विभाग और हिंदूवादी आमने सामने, राष्ट्रीय मार्ग किया जाम

कोटद्वार। नेशनल हाईवे नजीबाबाद-बुआखाल पर कोटद्वार-दुगड्डा बीच लालपुल के पास शिव मंदिर के निर्माण व लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने लालपुल के पास प्रदर्शन किया। अपनी मांग पर कोई ठोस कार्यवाही न होने पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईव पर जाम लगाकर यातायात बाधित कर दिया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उनकी तहरीर पर कार्रवाई करने की बजाय पुलिस ने डीएफओ का पक्ष लेकर उनके चार कार्यकर्ताओं पर नामजद और 30 से 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया, जो कि ठीक नहीं है।
बतातें चलें कि विगत गुरूवार को सांय लालपुल के पास बने शिव मंदिर को वन विभाग द्वारा तोड़े जाने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद कोतवाली में प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने डीएफओ के खिलाफ उचित कार्यवाही व मंदिर निर्माण की मांग की। जिस पर उपजिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी ने एक जांच कमेठी का गठन कर शुक्रवार सुबह मौके पर जांच करने का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकत्र्ता मंदिर निर्माण स्थल लालपुल के पास पहुंचे। अपनी मांगों पर कोई कार्यवाही न होने पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे पर जामकर वन विभाग, पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह जिम्मीवाल ने जाम लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता अपनी मांगों पर अड़े रहे।  इसके बाद मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी हरीश वर्मा उपजिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी जोधराम जोशी ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं से वार्ता की। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में नोकझोक भी हुई। उन्होंने कार्यकर्ताओं को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिस पर यात्रियों को परेशानी को देखते हुए करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खोल दिया गया। प्रदर्शन करने वालों में जिला संयोजक बजरंग दल लक्ष्मण बिष्ट, साजन कुमार, संदीप रावत, अतुल डोबरियाल, कुलदीप पटवाल, आशीष काला, विजय धस्माना, अमित डबराल, राहुल अग्रवाल, सुमित सिंघल, सौरभ नौडियाल, अमित सजवाण, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राहुल अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Previous articleNarendra Singh Negi Health, hard Fact Behind the Whole Story
Next articleबिजनौर में दरोगा की गला काटकर हत्या, रिवॉल्वर भी लूटी